रोडवेज बस से टकराया ई-रिक्शा पलटा, आठ लोग जख्मी
Shahjahnpur News - खुटार में एक ई-रिक्शा चालक सवारियों को नरौठा देवीदास ले जा रहा था। तिकुनिया चौराहे पर रोडवेज बस से टकराने से ई-रिक्शा पलट गया। इस दुर्घटना में चालक समेत आठ सवारियां घायल हो गईं। सभी घायलों को इलाज के...
खुटार, संवाददाता। ई-रिक्शा चालक सवारियां भरकर क्षेत्र के गांव नरौठा देवीदास को जा रहा था। तिकुनिया चौराहे पर पहुंचा कि सामने से आ रही रोडवेज बस से टकराकर ई-रिक्शा बीच रोड पर पलट गया। चालक समेत आठ सवारियां घायल हो गईं। ई-रिक्शा के नीचे दबी सवारियों को राहगीरों व दुकानदारों ने बाहर निकाला। सभी घायलों को अलग ले जाकर बैठाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराने के लिए कहा। जिस पर घायल सवारियों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और सभी घायलों को निजी अस्पताल को लेकर चले गए। नरौठा देवीदास निवासी रामदास की पत्नी करुणावती 35 वर्षीय ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ शनिवार की साप्ताहिक बाजार में लगे मेले को देखने गई थी। जहां से गांव के ही रहने वाले मुस्ताक ई-रिक्शा चालक 20 वर्षीय ने अपने ई रिक्शा में बैठाकर घर ले जा रहा था। रोडवेज बस से ई-रिक्शा टकरा गया, जिससे वह लोग घायल हो गए। घायलों में करुणावती पत्नी रामदास, मनोरमा पत्नी हेमराज, अंकित पुत्र रामदास, अनिकेत पुत्र रामदास, प्रतिज्ञा, आशू कुमार, पूनम पत्नी मनोज कुमार निवासी नवदिया ओरीलाल व ई रिक्शा चालक मुस्ताक को गंभीर चोटें आईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।