Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsE-Rickshaw Accident on Mailani Road Leaves 8 Injured

ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलटा, आठ घायल

Shahjahnpur News - मैलानी रोड पर प्रसादपुर गांव के मोड़ के पास एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 12 सवारियों में से 8 घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी में भर्ती कराया गया, जिसमें से एक की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 16 Jan 2025 03:09 AM
share Share
Follow Us on

खुटार, संवाददाता। मैलानी रोड प्रसादपुर गांव की मोड़ के पास ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर रोड किनारे पलट गया। हादसे में ई-रिक्शा में बैठी 12 सवारियों में आठ सवारियां घायल हो गईं। राहगीरों की सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस द्वारा सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने पर एक को मेडिकल कालेज रेफर किया। बता दें कि क्षेत्र के गांव नरौठा देवीदास निवासी रामभजन की पत्नी राजकुमारी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ अपनी नातिन नेहा पुत्री दुर्जन निवासी ककराही, थाना मैलानी, जिला खीरी की वरीक्षा कार्यक्रम में परिवार को लेकर शामिल होने गई थीं। कार्यक्रम में शामिल होकर सभी ई-रिक्शा में सवार होकर घर वापस आ रहे थे। खुटार मैलानी रोड प्रसादपुर मोड़ के पास गांव के ही रहने वाले चालक बलवीर का ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। घायलों में 50 वर्षीय राजकुमारी पत्नी रामभजन, 18 वर्षीय अरविंद पुत्र रामभजन, छह वर्षीय सोनाक्षी पुत्री मुकेश, पांच वर्षीय परिनाम पुत्र मुकेश, 28 वर्षीय लक्ष्मी देवी पत्नी मुकेश, नौ वर्षीय निशा पुत्री दिलीप, 12 वर्षीय अंशिका पुत्री दिलीप, 15 वर्षीय गोविंद पुत्र रामभजन घायल हो गए। इनमें अरविंद की हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने मेडिकल कॉलेज को रेफर कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें