Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsDussehra Celebrations Ravana Defeated in Miranpur Katra with Grand Procession

कटरा रामलीला में रावण के पुतले का हुआ दहन

Shahjahnpur News - मीरानपुर कटरा में श्रीराम लीला के दौरान रावण का वध हुआ। मेले में रावण के पुतले को जलाने के बाद भव्य राजगद्दी शोभायात्रा निकाली गई। श्रीराम ने विभीषण की सलाह पर रावण की नाभि पर बाण चलाया, जिसके बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 18 Oct 2024 11:00 PM
share Share
Follow Us on

मीरानपुर कटरा। श्रीराम लीला में शुक्रवार को दशानन का वध हुआ। मेला मैदान में रावण का पुतला फूंका गया। शाम को भव्य राजगद्दी शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से निकली। युद्ध में सभी योद्धाओं के मारे जाने के बाद रावण स्वयं रणक्षेत्र में रामदल के सामने आया। श्रीराम के बाणों से दसों शीश कटने के बाद पुनः शीश उग आए। विभीषण ने श्रीराम को रावण की नाभि पर बाण चलाने की सलाह दी। श्रीराम ने ऐसा ही किया। एक बाण ने रावण की नाभि का अमृत सुखा दिया। दस बाणों से रावण के सिर कटकर भूमि पर गिरने के साथ ही रावण भी धराशाई हो गया। मेला मैदान श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान के जयघोष से गूंज उठा। मेला मैदान में लगे रावण के विशालकाय पुतले को आग लगाई गई। अंदर लगे पटाखों के धमाकों के साथ पुतला धूं धूं कर जल उठा। देर शाम मेला मैदान से राजगद्दी शोभायात्रा को विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद रवाना किया गया। सजे धजे रथ पर श्रीराम सीता समेत देव स्वरूपों की बग्गियों पर झांकियां शोभायात्रा में शामिल थीं। बैंड बाजों के साथ धूमधाम से शोभायात्रा जलालाबाद रोड, मेन चौराहा, हाईवे, बिल्लीगंज, अहिरान, कोरियान, मेन बाजार से मेन चौराहा होकर वापस मेला मैदान पहुंची। विधायक डा. वीर विक्रम सिंह प्रिंस, भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, मेला कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता समेत पदाधिकारीगण और गणमान्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें