Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsDulari Bitiya dies at home on military border

फौजी सरहद पर, घर पर हो गई दुलारी बिटिया की मौत

Shahjahnpur News - फौजी पिता शैलेंद्र सिंह लेह लददाख में तैनात हैं। यहां जैतीपुर में फौजी की 13 साल की दुलारी बेटी पलक की मौत हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 25 May 2020 01:23 AM
share Share
Follow Us on
फौजी सरहद पर, घर पर हो गई दुलारी बिटिया की मौत

फौजी पिता शैलेंद्र सिंह लेह लददाख में तैनात हैं। यहां जैतीपुर में फौजी की 13 साल की दुलारी बेटी पलक की मौत हो गई। शनिवार रात बेटी पलक को फोन पर गुडनाइट कह कर पिता ने फोन काटा था, सुबह फौजी को जब बेटी की मौत की खबर दी गई तो वह फूट फूट कर रोया। वीडियो कॉल पर फौजी ने अपनी बेटी का मरा हुआ मुंह देखा। दोपहर में फौजी की बेटी का परिवार के लोगों ने अंतिम संस्कार कर दिया। फौजी की बेटी को डायरिया हुआ था, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई थी।शाहजहांपुर जिले के जैतीपुर के निवासी फौजी की बेटी पलक और पांच साल का बेटा अभय है। पलक को शनिवार को अचानक से उल्टी और दस्त होने लगे। उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना जब परिजनों ने पिता शैलेन्द्र सिंह को फोन पर दी तो पहले तो भरोसा नहीं हुआ, क्योंकि रात में ही बिटिया से बात करके खाना खाया था और गुडनाइट बोलकर बेटी को सुलाकर फोन काटा था। रविवार सुबह जब वीडियो कॉल से शैलेंद्र ने बेटी का शव देखा तो वह गश खाकर गिर गए। साथी जवानों ने किसी तरह संभाला एवं सांत्वना दी।पलक का शव देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा। रविवार को अंतिम संस्कार के समय जब पिता ने फिर वीडियो कॉल से बेटी के अंतिम दर्शन किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें