Drug Bust in Shahjahanpur Three Traffickers Arrested with 4 Kilos of Opium खुटार में चार और रोजा में एक किलो अफीम बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsDrug Bust in Shahjahanpur Three Traffickers Arrested with 4 Kilos of Opium

खुटार में चार और रोजा में एक किलो अफीम बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में स्वाट टीम और खुटार पुलिस ने संयुक्त आपरेशन में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया और चार किलो अफीम बरामद की। रोजा पुलिस ने एक तस्कर से एक किलो अफीम जब्त की। बरामद अफीम की कीमत लाखों रुपये है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 30 March 2025 03:00 AM
share Share
Follow Us on
खुटार में चार और रोजा में एक किलो अफीम बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर की स्वाट टीम और खुटार पुलिस ने एक संयुक्त आपरेशन के दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार कर चार किलो अफीम बरामद की। इसी क्रम में रोजा पुलिस ने एक तस्कर के पास से एक किलो अफीम बरामद की है। बरामद अफीम की कीमत लाखों रुपये बताई गई है। स्वाट टीम, सर्विलांस सेल व थाना खुटार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एक सूचना पर लालपुर निर्माणाधीन पुल से करीब 50 मीटर पहले शिवकेश गुप्ता उसके भाई वीकेश गुप्ता निवासी मोहल्ला कानूनगोयान कस्बा जलालाबाद को गिरफ्तार किया गया, दोनों के कब्जे से 4 किलो 50 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि विकेश पर शाहजहांपुर में खुटार, जलालाबाद, फतेहगढ़ में कई मुकदमे दर्ज हैं। इधर रोजा पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर सुबह करीब पौने ग्यारह भेज हांडा ब्रिज के पास से जलालाबाद के गुनारा गांव निवासी रमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से एक किलो दस ग्राम अवैध अफीम बरामद की। उसके पास पुलिस ने एक कार, मोबाइल और 27 सौ रुपए की नगदी भी बरामद की। रमन कुमार पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।