Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsDRM Rajkumar Inspects Shahjahanpur Railway Station Orders Immediate Improvements

डीआरएम को स्टेशन पर मिलीं कमियां, दुरुस्त करने के निर्देश

Shahjahnpur News - डीआरएम राजकुमार ने सोमवार को शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने प्लेटफार्म पर व्यवस्थाओं की जांच की, रजिस्टर चेक किए और कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने टिकट काउंटर और शौचालय...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 17 Jan 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on

शाहजहांपुर, संवाददाता। डीआरएम राजकुमार ने शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर प्लेटफार्म का निरीक्षण कर विभिन्न विषयों पर जानकारी की। सोमवार करीब 12 बजे डीआरएम राजकुमार सीनियर डीसीएम रिचा शर्मा साथ शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। डीआरएम के समय रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया, आनन फानन में व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई जाने लगी। डीआरएम स्पेशल यान से उतरने के बाद सीधे पार्सल यान में व्यवस्थाओं को देखा, रजिस्टर चेक किए तथा कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पार्सल यान से निकलने के बाद चूने डालकर बनाए फूल आदि को देखकर सीएचआई से जानकारी कि आज ही चूना डाला गया, या रोज डालते हो, जिस कर्मचारी इधर उधर झांकने लगे। उसके बाद रेलवे स्टेशन के बाहर गाड़ी तथा मोटर साइकिल स्टैंड को देख ठेकेदार से रजिस्टर चेक किया। जिसमें रजिस्टर में पूर्ण इंट्री न मिलने नाराजगी जताई सीनियर डीसीएम रिचा तथा रेलवे स्टेशन पर प्रत्येक खड़ी होने वाली गाड़ी का रिकॉर्ड रखने के निर्देश दिए। उसके बाद दोनों अधिकारियों ने टिकट काउंटर तथा पैड शौचालय का निरीक्षण करते हुए रिकॉर्ड चेक किया, लेकिन वहां भी रजिस्टर गायब था, सीनियर डीसीएम रिचा शर्मा ने सीएमआई को रजिस्टर बनवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लेटफार्म नंबर एक पर बुकिंग काउंटर के पास ऑपरेटिंग सिस्टम रखने के लिए सीमेंट से बनी फाउंडेशन खराब होने पर आईओडब्लू से नाराजगी जताते हुए तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए। उसके बाद उन्होंने वेटिंग रूम का निरीक्षण किया। जिसमें ट्रेन के आने की जानकारी करने वाली एलईडी टीवी खराब होने पर सही कराने के निर्देश दिए। सीनियर डीसीएम ने वेटिंग रूम में एसी लगवाने के लिए कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें