Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsDomestic Violence Incident in Lakhimpur Kheri Woman Attacked by In-Laws
महिला को पीट काटा कान, सास-ससुर सहित चार पर केस दर्ज
Shahjahnpur News - लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी कस्बे की खुशनूर ने अपने ससुराल वालों पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। सोमवार सुबह, सास के साथ विवाद के दौरान ननद ने खुशनूर का कान काट दिया। परिवार के सदस्यों के आने पर आरोपी...
Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 16 Dec 2024 05:22 PM
खुटार। जनपद लखीमपुर खीरी के कस्बा मोहम्मदी के गांव मूड़ा निजाम के रहने वाले मुन्ना अंसारी की पत्नी खुशनूर ने रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार के साथ खुटार गोला रोड पर स्थित एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करती है। सोमवार सुबह करीब नौ बजे खुशनूर का सास रोशनी से बेवजह कहासुनी हो गई थी। विवाद के दौरान उसकी ननद रुकसाना, जेठानी बदरुल, ससुर जबर मोहम्मद आ गए और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर पिटाई कर दी। ननद रुकसाना ने कान काट लिया। परिवार के आ जाने पर उक्त लोग भाग गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अपनी जांच पड़ताल शुरू की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।