अफवाहों न जाएं, टीका लगवा कर जिंदगी बचाएं

गांव गढ़ियारंगीन में निगरानी समिति की बैठक हुई। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी लईक अंसारी द्वारा समस्त लोगों को वैक्सीनेशन कराने के लिए जागरूक किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 23 May 2021 11:31 PM
share Share

गांव गढ़ियारंगीन में निगरानी समिति की बैठक हुई। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी लईक अंसारी द्वारा समस्त लोगों को वैक्सीनेशन कराने के लिए जागरूक किया गया। ग्रामीणों में वैक्सीनेशन को लेकर फैली अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा।

डा. लईक ने कहा कि टीका लगने के बाद बुखार आना आम बात है, इससे घबराएं नहीं, अफवाहों पर ध्यान न दें। टीका पूरी तरह सुरक्षित है। यह आपकों कोरोना से दूर रखेगा, सुरक्षा देगा। सभी से वैक्सीनेशन कराने को कहा गया। उन्होंने सर्दी, बुखार से पीड़ित सभी मरीजों से जांच कराने का आग्रह किया। इस दौरान निगरानी समिति ने घर घर जाकर ग्रामीणों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी जुटाई। सभी को बीमारी से बचने के सुझाव दिए। कहा कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करें। ज्यादा आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें, जिसमें प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. लईक अहमद अंसारी, बीएमसी कोर कौशल किशोर, डा. शरद कुमार, एएनएम दीपिका, प्रियंका, ग्राम प्रधान लालू प्रसाद, अमीन, रामरहीस आशा, संगिनी, आंगनबाड़ी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें