किताब विक्रेताओं की मनमानी, डीएम ने तलब कर लगाई फटकार
Shahjahnpur News - डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जनसुनवाई में शिकायतों का निस्तारण करते हुए निजी स्कूलों में अभिभावकों की समस्याओं का समाधान किया। उन्होंने कहा कि विक्रेता अभिभावकों को किताबों का पूरा सेट खरीदने के लिए...

डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जनसुनवाई के दौरान शिकायतों को सुनकर अधिकारियों दूरभाष पर वार्ता कर शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जनता दर्शन के दौरान अभिभावकों द्वारा शिकायते प्राप्त हुई की निजी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की किताबें व कापियों के पूरे सेट एक साथ खरीदने हेतु बाध्य किया जा रहा है। अभिभावकों ने कहा कि हम लोग पूरा सेट एक साथ खरीदने में आसमर्थ है, लेकिन विक्रेता द्वारा उन्हे पूरा सेट खरीदने को मजबूर किया जा रहा है। डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि किताब बेचने वाले दुकानदार यह सुनिश्चित करें कि अभिभावकों के सामर्थ्य अनुसार बच्चों को जिस किताब की आवश्यकता हो, वह किताब अलग से भी देना सुनिश्चित करें। यदि वह पूरा सेट नही लेना चाहते तो दुकानदार उन्हे पूरा सेट लेने को बाध्य नही कर सकते।जिन विक्रेताओं की शिकायतें प्राप्त हुई उन्हे डीएम ने कार्यालय में बुलाकर फटकार लगाते हुये चेतावनी दी। डीएम बोले कि जनपद मे किसी भी दुकानदार की यदि ऐसी कोई शिकायत अब प्राप्त होती है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।