Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsDM Reviews Welfare Schemes and Pensions for Backward Classes and Disabled

विभागवार योजनाएं एवं पेंशनों के संबंध में प्रगति की जानकारी ली

Shahjahnpur News - डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में पिछड़ा वर्ग कल्याण, दिव्यांगजन, समाज कल्याण एवं प्रोबेशन विभाग की योजनाओं और पेंशनों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं की प्रगति और...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 9 Jan 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on

डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पिछड़ा वर्ग कल्याण, दिव्यांगजन, समाज कल्याण एवं प्रोबेशन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं पेंशनों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। डीएम ने विभागवार योजनाएं एवं पेंशनों के संबंध में प्रगति की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए। शादी अनुदान, कंप्यूटर प्रशिक्षण, छात्रावास, दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरण, घरेलू हिंसा, कन्या सुमंगला, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह आदि आदि योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। पेंशनों में आधार सीडिंग, आधार फीडिंग एवं डीबीटी एवं आवेदनों के सत्यापन सहित अन्य कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। कुछ छात्रावासों की स्थिति ठीक न होने पर डीएम ने प्लान बनाकर मरम्मत कार्य करने को निर्देश दिए। पेंशन सहित आदि लंबित आवेदनों का जल्द से जल्द सत्यापन कराकर पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाने को निर्देशित किया। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश शर्मा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं प्रभारी जिला दिव्यांगजन अधिकारी वरुण सिंह, जिला प्रबोश अधिकारी गौरव मिश्रा सहित आदि अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें