सोलर रूफटाप के लिए वार्डों में लगवाए जाएंगे कैंप
Shahjahnpur News - शाहजहाँपुर में, डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों और निगम पार्षदों को निर्देश दिए कि वार्डों में कैंप लगाकर लोगों को योजना में...
शाहजहांपुर,संवाददाता। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति समीक्षा अधिकारियों एवं निगम पार्षदों के साथ कर निर्देश दिए। डीएम ने पार्षदों से कहा कि यूपी नोएडा विभाग द्वारा वार्डों में कैंप लगवाए जाएंगे, जिसमें लोगों के पीएम सूर्य घर योजना मुक्त बिजली योजना में आवेदन कराएं। उक्त योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। सोलर रूफटॉप लगवाने पर अनुदान के साथ ही बिजली बिल से भी राहत मिलेगी। डीएम ने योजना के बारे में अधिक से अधिक जागरुक कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में वार्डवार पार्षदों की विद्युत समस्याएं सुनी। डीएम ने विद्युत विभाग अभियन्ताओं को निर्देश दिए कि समस्याओं का मौके पर जाकर सर्वे कर निस्तारण करें। सीडीओ डा. अपराजिता सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, डीडीओ पवन कुमार सिंह, परियोजना अधिकारी यूपीनेडा राम आधार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।