Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsDM Reviews Holi Celebration and Procession Preparations in Shahjahanpur

होली पर सुरक्षा में कोई लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त : डीएम

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में, डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने छोटे और बड़े लाट साहब जुलूस एवं होलिका दहन कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में व्यवस्थाएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 7 March 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
होली पर सुरक्षा में कोई लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त : डीएम

शाहजहांपुर, संवाददाता। छोटे व बड़े लाट साहब जुलूस एवं होलिका दहन कार्यक्रम संबंध में सेक्टर, जोनल एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेटों के साथ डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने समीक्षा बैठक की। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर ड्यूटी बिंदु एवं व्यवस्थाओं को भलीभांति देख लें। भ्रमण के समय विद्युत लाइन, पोल, ट्रांसफार्मर ढकने, धार्मिक स्थलों पर बेरीकडिंग सहित अन्य सुरक्षात्मक कार्यों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरुस्त कर लें, जहां पर ड्यूटी लगी है, वहां अधिकारी अपने आसपास संभ्रांत नागरिकों से संपर्क कर लें। जुलूस ड्यूटी सुबह 7 बजे से शुरु होगी, जिसमें कार्मिक समय से पहुंचकर जुलूस संपन्न होने के बाद तक ड्यूटी करेंगे। ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से पूर्व कोई भी ड्यूटी प्वाइंट नहीं छोड़ेगा। डीएम ने कहा कि जुलूस के दिन जुलूस मार्गों पर दो पहिया एवं चार पहिया वाहन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगे। संवेदनशील व सतर्कता के साथ कार्यक्रम को सकुशल संपन्न करना है।

डीएम ने होली दहन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि ड्यूटी में लगे अधिकारी सभी अपने-अपने क्षेत्र में होली दहन से पहले जाकर सारी व्यवस्थाओं को चेक कर लें। होली दहन स्थलों पर साफ-सफाई बालू उपलब्धता सहित आदि व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करें। अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपनी ड्यूटी को अच्छे से अंजाम देकर त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करना सुनिश्चित करें। नगर आयुक्त डा. विपिन कुमार मिश्र, एसपी ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी, एडीएम वित्त अरविंद कुमार, एडीएम प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।