Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsDM Promotes YouTube for Government Communication in Shahjahanpur

यूट्यूबर बनें अफसर, वीडियो बनाकर दे रहे योजनाओं की जानकारी

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने सरकारी महकमों में सोशल मीडिया का उपयोग बढ़ाने की पहल की है। सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने यूट्यूब चैनल बनाए हैं, जहां वे सरकारी योजनाओं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 23 Nov 2024 11:33 PM
share Share
Follow Us on

शाहजहांपुर। आमतौर जिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, यूट्यूब चैनल का लोग उपयोग फोटो शेयरिंग, रील्स आदि के लिए करते हैं तो वहीं डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को सरकारी महकमों में ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की पहल की है। इसको लेकर जनपद में सभी सरकारी विभाग के अधिकारियों ने अपना अपना यूट्यूब चैनल बनाकर उस पर रोजाना एक एक वीडियो सरकारी योजनाओं की जानकारी साझा करने के लिए यूट्यूब पर डाल रहे हैं, जिससे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंच पा रही और जनता व अधिकारियों के बीच सीधा संवाद स्थापित हो रहा है। अभी तक कलेक्ट्रेट व विकास भवन के अधिकारियों द्वारा यूट्यूब चैनल बनाया गया है, जिस पर पब्लिक से जुड़ी योजनाओं व जानकारी भी शेयर की जा रही है। यूट्यूब से पब्लिक से लाइक, शेयर व कमेंट कर अपनी बात उच्चाधिकारियों तक पहुंचा रही है, जिससे उनकी समस्याओं का समाधान भी आसानी से अधिकारी कर पा रहे हैं। बता दें कि जिलाधिकारी द्वारा इस प्रकार की शुरुआत जनपद में पहली बार की गई है, जोकि अधिकारी व जनता को कनेक्ट कर रही है। यूट्यूब चैनल पर योजनाओं का प्रचार, अधिकारियों का संवाद से पारदर्शिता लाने पर डीएम का फोकस है।

कलेक्ट्रेट, विकास भवन के जो भी अधिकारी अपने-अपने विभागों की योजनाओं का प्रचार प्रसार का वीडियो बनाते हैं। उसको अधिकारी लोग अपर सूचना अधिकारी को उपलब्ध कराते हैं, उसके बाद सूचना अधिकारी द्वारा विभागीय योजनाओं के वीडियो डीएम के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हैं। हालांकि संबंधित विभाग के अधिकारी अपने यूटयूब चैनल पर भी वीडियो पोस्ट करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें