Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरDM Launches Training Program for Newly Appointed Gram Panchayat Officers

1 रुपए व 1 करोड़ रुपए का गमन दंड एक ही जैसा: डीएम

डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने नवनियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने अधिकारियों को सरकारी नौकरी के नियमों और ईमानदारी से कार्य करने की सलाह...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरTue, 19 Nov 2024 05:01 PM
share Share

डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने नवनियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का विकास भवन सभागार में शुभारंभ किया। डीएम ने नवनियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों से कहा कि सरकारी नौकरी नियम एवं कानून के अनुसार कार्य किया जाता है। नौकरी में सतर्क होकर, ईमानदारी, मेहनत एवं लगन से कार्य करना है। सभी लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करना है, अच्छा व्यवहार करने से लगभग 80 प्रतिशत समस्याएं आसानी से हल हो जाती हैं।डीएम ने कहा कि वित्तीय एवं अकाउंट के कार्यों के संबंध में पूर्णतः नियमानुसार सावधानी एवं सतर्कता बरतनी है। 1 रुपए तथा एक करोड़ रुपए का गमन होने पर दंड एक ही जैसा होता है। वित्तीय मामलों में गमन होने की पुष्टि होने पर नौकरी से बाहर निकाल दिया जाता है। सभी बातों को प्रशिक्षण में बहुत अच्छे ढंग से सीखना है। प्रशिक्षण के बाद जहां भी तैनाती हो, वहां पहुंचकर मेहनत एवं अच्छे से कार्य करें, कार्य में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। लोगों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान करें आंख, कान खोलकर कार्य करें। डीएम ने अंत बधाई देते हुए कहा कि प्रशिक्षण अच्छे ढंग से प्राप्त कर अच्छे से कार्य करें।। सीडीओ अपराजिता सिंह, पीडी डीआरडीए अवधेश,डीपीआरओ घनश्याम सागर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें