बुधबाजार पुरानी सब्जी मंडी फील्ड में होगी स्थानांतरित
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने शहर की सड़कों, अतिक्रमण और पानी की सप्लाई की समस्याओं का निरीक्षण किया। उन्होंने दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए और नियमित पानी की सप्लाई...
शाहजहांपुर,संवाददाता। महानगरवासियों से खुदी सड़को, अतिक्रमण व पानी सप्लाई आदि की मिल रही शिकायतों के दृष्टिगत डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह धरातल पर हकीकत जानने पहुंचे। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने एसपी राजेश एस., अपर नगर आयुक्त एसके सिंह के साथ लालइमली चौराहा से पीली मस्जिद तथा घंटाघर से बहादुरगंज मशीनरी मार्केट होते हुए सदर बाजार पुरानी सब्जी मंडी तक तथा बहादुरगंज चौराहे से सदर बाजार तक भ्रमण कर शांति एवं कानूनी व्यवस्था, सड़कों पर अतिक्रमण तथा जल जीवन मिशन अन्तर्गत कार्यों का निरीक्षण किया। जल जीवन मिशन शहरी द्वारा पाइप डालने के बाद सड़को के रेस्टोरेशन कार्य के निरीक्षण में टूटी सड़के तथा पाइप लाइन में लीकेज होने पर अधिशासी अभियंता जल निगम को रेस्टोरेशन कार्य सही करने तथा जहां जहां पेयजल पाइप लाइन डाली गयी है, उन सभी जगह पैदल भ्रमण करने के निर्देश दिए। उन्होंने हाउस कनेक्शन के संबंध में भी जानकारी ली। दुकानदारों द्वारा सड़कों पर आगे बढ़कर दुकान रखने पर डीएम ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कोई भी सड़क पर अतिक्रमण नहीं करेगा। डीएम ने लोगों से पानी सप्लाई के संबंध में जानकारी ली, मौजूद लोगो ने बताया कि नियमित पानी की सप्लाई नहीं मिल रही है। उन्होंने जीएम जल को बुलाकर नियमित पानी सप्लाई करने के निर्देश दिए।डीएम ने कहा कि कार्य सही न करने पर जीएम के खिलाफ कार्रवाई होगी। सीवर लाइन का भी निरीक्षण किया। खराब स्ट्रीट लाइटों को सही करने को अपर नगर आयुक्त निर्देशित किया। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को कहा कि अस्थाई दुकानदारों के साथ बैठक कर बुधबाजार में लगनी वाली दुकानों को सदर बाजार सब्जी मंडी में स्थनान्तरण कराया जाए। डीएम बोले कि अगली बार बुधबाजार पुरानी सब्जी मंडी की फील्ड में ही लगाई जाए। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, अपर नगर आयुक्त एसके सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।