डीएम ने सेहरामऊ दक्षिणी में जनता दरबार लगाकर सुनी जनसमस्याएं
डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस आयोजित हुआ। शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएम ने पेड़ों के बंटवारे और अवैध कब्जों के मामलों में समझौता कराया। राजस्व एवं पुलिस...
डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस थाना सेहारामऊ दक्षिणी में आयोजित किया गया। डीएम व एसपी ने शिकायतों को सुना। ग्राम चंदा निवासी हरिशंकर, रामशंकर द्वारा आपसी खेतों में खड़े पेड़ों के बंटवारे की शिकायत पर डीएम ने दोनों पक्षों को सुनकर मौके पर त्वरित समझौता कराया। लेखपाल को निर्देश दिए कि मौके पर जाकर समझौता के अनुसार शिकायतकर्ताओं के पेड़ों का बंटवारा कराए। ग्राम शाहाबादपुर निवासी ऋषि पाल सिंह ने नाली पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत पर डीएम ने राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिए कि पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर समस्या का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। डीएम ने लेखपाल को निर्देश दिए कि अगले तीन दिनों में समस्या का निस्तारण कर अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि भूमि संबंधी शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर शिकायतों को गुणवत्तापरक निस्तारण करें। ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर इकट्ठा किया गए निराश्रित गोवंशों को किसी गौशाला में रखवाने की समस्या का संज्ञान लेते हुए डीएम ने बीडीओ भावलखेड़ा से दूरभाष पर वार्ता कर निर्देश दिए कि तत्काल पकड़े गए निराश्रित गोवंशों को गौशाला में भिजवाएं। फरियादियों से संपर्क कर उनकी समस्याओं को हल करें। उन्होंने कहा कि शिकायत निस्तारण से शिकायतकर्ता संतुष्ट होना चाहिए। इस दौरान एसपी राजेश एस.आदि अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।