Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरDM Discusses PM Vishwakarma Scheme Training for Carpenters and Hairdressers in Shahjahanpur

रोजगार स्थापित करने को न्यूनतम ब्याज दरों पर मिलेगा ऋण: डीएम

शाहजहांपुर में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत कार्पेनटर एवं हेयर ड्रेसर ट्रेड के लाभार्थियों के साथ बैठक की। उन्होंने वाउचर, टूलकिट और ऋण की सुविधा पर चर्चा की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 14 Nov 2024 06:03 PM
share Share

शाहजहांपुर,संवाददाता। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत कार्पेन्टर एवं हेयर ड्रेसर ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके लाभार्थियों के साथ बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई।डीएम द्वारा लाभार्थियों के वाउचर, टूलकिट, क्यूआर कोड एवं बैंकों से लोन दिलाने सहित आदि बिंदुओं पर चर्चा कर सुझाव भी लिए गए। उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद क्यूआर बाउचर द्वारा लाभार्थियों को टूल किट उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को अपना रोजगार स्थापित करने को न्यूनतम 5 प्रतिशत की ब्याज की दर से ऋण की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी। जिसमें लाभार्थियों को पहली किस्त लोन के रूप में एक लाख रुपए मिलेगी, 18 माह तक बैंकों द्वारा अच्छे से लेनदेन करने पर दूसरी किस्त दो लाख रुपए की मिलेगी। लाभार्थी कुल तीन लाख रुपए लोन पांच प्रतिशत ब्याज की दर प्राप्त कर सकता है।डीएम ने सभी पीएम विश्वकर्मा योजना अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके लाभार्थियों से प्रशिक्षण उपरान्त कार्य के विषय में जानकारी ली। उन्होने लाभर्थियों से रोजगार स्थापित करने में आ रही समस्याओं को पूछा तथा उनके सुझाव भी जाने। इस दौरान डीएम ने प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों के लिये एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि एक एंड्राइड एप तैयार की जाए, जिसमे सभी पीएम वीएसएसवाई में प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थी एक ही स्थान पर रजिस्टर हो सके। जहां से उन्हे सरकारी संस्थाओं सहित अन्य कार्यो में रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि जनपद के किसी व्यक्ति को कार्य की आवश्यकता होगी तो एप के माध्यम से आसानी से कार्य कराने के लिए संपर्क कर सकेंगे। डीएम ने कहा कि अपने कार्य के साथ-साथ सरकारी सेक्टर में भी कार्य दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कारपेंटर के लिए सरकारी सेक्टर में विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण कार्य में एवं हेयर ड्रेसरों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सहित अन्य कार्यक्रमों में प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को वरीयता दी जाएगी। इस दौरान डीडीओ पवन कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें