Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsDM Dharmendra Pratap Singh Reviews Health Initiatives and Vaccination Meeting

नोडल अधिकारी मनोज मिश्रा का स्पष्टीकरण तलब

Shahjahnpur News - डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य समिति की बैठक की। उन्होंने आयुष्मान कार्ड, जननी सुरक्षा योजना और संस्थागत प्रसव की स्थिति की जानकारी ली। डीएम ने होम डिलिवरी पर नाराजगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरTue, 31 Dec 2024 01:58 AM
share Share
Follow Us on

डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय एवं नियमित टीकाकरण की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने अब तक बनाए गए आयुष्मान कार्ड, 70 से अधिक उम्र के व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड, ब्लॉकवार कार्ड बनाए जाने के लिए लक्ष्य की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के भुगतान की स्थिति, गर्भवती महिलाओं के संस्थागत प्रसव आदि के संबंध में जानकारी ली। अर्बन में होम डिलिवरी अधिक होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी के लिए किए गए उपाय आदि के संबंध में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी अर्बन नोडल मनोज मिश्रा का स्पष्टीकरण तलब करने के सख्त निर्देश दिए। चिकित्सालयों में बायोमेडिकल उपकरणों, एक्स-रे मशीन की क्रियाशीलता आदि के संबंध में भी जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सालयों के चिकित्साधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डीएम ने इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी के संबंध में तिलहर, परौर, बिलंदपुर, विक्रमपुर, आदि पीएचसी पर डिलीवरी की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी 14 पीएचसी 10 जनवरी तक शुरू हो जाए। जनपद में कुल 52 पीएचसी संचालित हैं। डीएम ने ब्लॉकवार आभा आईडी का डेटा उपलब्ध करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पीसीपीएनडीटी के अंतर्गत अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे आदि का निरीक्षण किया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि डॉक्टर नियमित बैठता हो तथा भ्रूण की जांच नहीं की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें