Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरDistrict Administration Ensures Fertilizer Availability for Farmers in Shahjahanpur

सोमवार को पहुंचेगी 4080 एमटी खाद

शाहजहांपुर में किसानों को खाद की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने कदम उठाए हैं। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि निजी क्षेत्र में डीएपी और एनपीके की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 22 Nov 2024 11:05 PM
share Share

शाहजहांपुर। जनपद में खाद व एनपीके को लेकर किसानों को आ रही दिक्कतें दूर करने व खाद की उपलब्धता बरकरार रखने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कमर कस ली गई। इसको लेकर खुद डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कमान संभाल ली है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो जारी करते हुए किसानों को बताया कि निजी क्षेत्र में उर्वरक विक्रेताओं के पास पर्याप्त मात्रा में डीएपी, एनपीके उपलब्ध है। दुकानों पर खाद की उपलब्धता व रैट आदि को लेकर बैनर वगैरह लगवाए गये हैं। शासन की ओर से जो खाद निजी क्षेत्र में भेजी जा रही है, उसमें से 30 फीसदी अलाटमेंट सहकारी समितियों पर कराया जा रहा है, जिसके माध्यम से खाद का वितरण कराया जा रहा है। डीएम ने बताया कि जनपद में 430 मीट्रिक टन खाद सहकारी समितियों पर अलाट कर दी गई है, जिसका शनिवार व रविवार से वितरण शुरू होने से वितरण की स्थिति सुदृढ़ हो जाएगी, साथ ही मुख्यमंत्री के निर्देशन व कृषि मंत्री के प्रयासों से जनपद को इफको से 2750 मीट्रिक टन व कृभकों की 1330 मीट्रिक टन खाद का अलाटमेंट किया गया है, जोकि सोमवार रात को जिले में पहुंचेगी और मंगलवार से सहकारी समितियों से इसका वितरण भी शुरू हो जाएगा। डीएम ने कहा कि इससे खाद की किल्लत दूर हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें