कैंटामेंट बोर्ड में वृहद स्तर पर प्रापर्टी सर्वे को रणनीति तैयार
Shahjahnpur News - कैंटामेंट बोर्ड में वृहद स्तर पर प्रापर्टी सर्वे को रणनीति तैयार-कैंटोनमेंट बोर्ड और पुलिस लाइन का हिस्सा नगर निगम में शामिल करने की कवायद तेज-तैयार क
एक बार फिर से कैंटाेनमेंट बोर्ड एवं पुलिस लाइन का कुछ हिस्सा नगर निगम में शामिल किए जाने को लेकर जिला प्रशासन, नगर निगम ने कवायद तेज कर दी है। डीएम धर्मेंद्र प्रताप के निर्देशन में एक बैठक डीएम कैंप कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें कैंट व पुलिस लाइन के कुछ एरिया को नगर निगम में शामिल करने से पूर्व डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक बार फिर से वृहद स्तर पर प्रापर्टी टू प्रापर्टी सर्वे शुरू किया जाए। डीएम ने उक्त प्रक्रिया को रफ्तार देने को कहा। कैंटाेंनमेंट बोर्ड सीईओ राहुल यादव ने भी विचार व सुझाव रखे। बैठक में नगर आयुक्त डा.बिपिन कुमार मिश्रा, एडीएम प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।