आईटीआई में 18 बच्चों को टैबलेट बांटे गए
Shahjahnpur News - गांव रनमस्तपुर के पटेल बृजलाल बाबूराम मेमोरियल आईटीआई में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह और ब्लॉक प्रमुख ओमप्रकाश ने 18 बच्चों को टेबलेट वितरित किए। अजय प्रताप सिंह ने तकनीकी शिक्षा के...
बंडा। गांव रनमस्तपुर के निकट बने पटेल बृजलाल बाबूराम मेमोरियल आईटीआई में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख ओमप्रकाश की अगुवाई में 18 बच्चों को टेबलेट वितरित किए गए। इस दौरान मुख्य अतिथि रहे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने कहा आज देश में तकनीकी शिक्षा का विशेष महत्व है। बगैर तकनीकी शिक्षा की पढ़ाई अधूरी है। तकनीकी शिक्षा छात्रों के जीवन में बहुत उपयोगी है। इस दौरान ब्लॉक ओमप्रकाश ने कहा तकनीकी शिक्षा छात्रों को भविष्य में आगे ले जाती है, जो कि आज के जमाने में बहुत जरूरी है। वहीं स्कूल प्रबंधक लालजीत वर्मा ने बताया ग्रामीण क्षेत्रों में आईटीआई खोलने से छात्रों के अध्ययन की शिक्षा में बढ़ावा मिलेगा। संचालन पीटीआई वीरपाल सिंह ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।