एनटीआई में 74 छात्रों को वित्तमंत्री ने वितरित किए टैबलेट, स्मार्टफोन
नेव तकनीकी संस्थान लोधीपुर शाहजहांपुर में टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण समारोह आयोजित किया गया। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने 74 विद्यार्थियों को उपकरण वितरित किए। इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक...
नेव तकनीकी संस्थान लोधीपुर शाहजहांपुर में टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने 74 विद्यार्थियों को टैबलेट व स्मार्टफोन का वितरण किया। कॉलेज के प्रबंध निदेशक आकाश मैसी जी ने स्वागत भाषण के द्वारा मुख्य अतिथि महोदय का हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना जी ने विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश सरकार की इस महत्वपूर्ण व महत्वाकांक्षी योजना के विषय में बताया। कॉलेज की संरक्षिका सपना आशीष मैसी जी सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन डॉक्टर विकास पांडे ने किया। इस मौके पर डीपीएस राठौर, अध्यक्ष सहकारी बैंक, तस्लीम खान एडवोकेट हाई कोर्ट लखनऊ, नेव तकनीक संस्थान के प्रधानाचार्य इंजीनियर फरहान खान, नेव तकनीक संस्थान के एडमिनिस्ट्रेटर अनिल आर सिंह, भाजपा की महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, राज्य सफाई कर्मचारी संघ के पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र वाल्मीकि, जॉन नेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्या सुनीता द्विवेदी, संजीव मिश्रा, मदन राठौर, मनोज सक्सेना आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।