Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsDispute Over Potato Crop Leads to Violence in Khutar Village

फसल खोदने को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट

Shahjahnpur News - खुटार गांव में आलू की फसल खोदने को लेकर विवाद हुआ, जिसमें मारपीट भी हुई। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया और कोर्ट के आदेश तक फसल खोदने से रोका। मामला तब शुरू हुआ जब एक पक्ष ने दूसरे की भूमि पर फसल...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 2 Jan 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on

खुटार, संवाददाता। एक पक्ष द्वारा आलू की फसल खोदने के विरोध में विवाद हो गया। मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बूझकर शांत किया। कोर्ट के अग्रिम आदेशों तक आलू की फसल किसी पक्ष द्वारा ना खोदने की बात कही। अपनी जांच शुरू की। बता दें कि गांव टाह खुर्द कला निवासी रामौतार ने बताया कि साल 2001 में उन्होंने गांव के रामकिशोर और उनकी मां मंगरी देवी के नाम दर्ज भूमि खरीदी थी। बैनामा कराने के कुछ साल बाद भूमि का दाखिल खारिज होने से पहले ही रामकिशोर की पत्नी लक्ष्मी देवी ने उस पर अपनी आपत्ति दाखिल कर दी थी। जिस वजह से भूमि का दाखिल खारिज नहीं हो पाया। बैनामा वाली भूमि कब्जे में आई और उस भूमि पर फसल करने लगे थे। इसको लेकर दोनों पक्ष कोर्ट चले गए। कुछ माह पहले भूमि पर बोई आलू की फसल तैयार खड़ी है। आरोप है कि विपक्षी जबरन खोदना चाहते हैं। जानकारी होने पर गुरुवार को परिवार की महिलाएं पहुंची। विरोध किया। दूसरे पक्ष के लोगों ने अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट शुरू कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें