Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरDispute Over Mustard Oil Extraction Leads to Violent Attack by Drunk Villager

चक्की पर बैठे बच्चे एवं मुनीम को बांका मारकर किया लहुलूहान

सरसों पेराई में तेल कम निकलने के विवाद पर एक शराबी ग्रामीण ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में चक्की मालिक का 13 वर्षीय पुत्र और मुनीम घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 14 Sep 2024 12:19 AM
share Share

सरसों पेराई में तेल कम निकलने के विवाद को लेकर शराब के नशे में ग्रामीण ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में चक्की स्वामी का 13 वर्षीय पुत्र एवं मुनीम घायल हो गया। लोगों ने ग्रामीण को पकड़कर उसकी पिटाई लगा दी और पुलिस के हवाले कर दिया। आर्य समाज मंदिर के पास घेरचौबा मोहल्ला के गुड्डू की चक्की है। चक्की पर गुड्डू का 13 वर्षीय पुत्र अंशु अपने मुनीम मौजमपुर मोहल्ला निवासी रामवीर के साथ बैठा था, तभी कुंआडांडा गांव का रंजीत सरसों पिराने के लिए लाया। सरसों का तेल निकलने के बाद रंजीत कम तेल निकलने की बात कहते हुए अंशु से विवाद करने लगा। जब मुनीम रामवीर ने विरोध किया तो आरोपी रंजीत ने घर से साथ लाएं बंके से उस पर हमला कर दिया जिससे रामवीर की उंगलिया कट गई। शोर मचाने पर रंजीत ने अंशु के ऊपर हमला किया जिससे उसका बाया हाथ कट गया। चक्की पर शोर सुनकर आस-पड़ोस के दुकानदार आ गए और उन्होंने लाठी डंडों के सहारे डरा कर रंजीत को पकड़ लिया। इसके बाद उन लोगों ने रंजीत की जमकर पिटाई लगा दी और पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाल विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें