20 अक्टूबर तक दिव्यांग प्रमाण पत्र की छायाप्रति उपलब्ध करा दें: वरुण
दिव्यांग व कुष्ठावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों के लिए द्वितीय किश्त का आधार आधारित भुगतान प्रक्रिया शुरू की गई है। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि पेंशन प्राप्त करने के लिए सभी को...
दिव्यांग व कुष्ठावस्था पेंशन योजनान्तर्गत लाभार्थियों को अकाउण्ट बेस्ड पेमेंट के स्थान पर द्वितीय किश्त 2024-25 का आधार बेस्ड पेमेंट प्रणाली से दिव्यांग पेंशन का भेजी जाने की प्रक्रिया की गई है। प्रभारी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वरुण सिंह ने बताया कि पेंशन पाने के लिए सभी को डीबीटी करानी अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि बहुत से दिव्यांगजनों द्वारा बैंक से खाते में डीबीटी लिंक नहीं कराया गया है, जिससे पेंशन का अन्तरण नहीं हो पा रहा है। ऐसे पेंशनर्स जिनकी द्वितीय किश्त अप्राप्त है, उनसे अपेक्षा है कि यदि डीबीटी की प्रक्रिया को पूर्ण नहीं कराया गया है तो तत्काल अपने बैंक में सम्पर्क कर खाते में डीबीटी लिंक करा लें, जिससे दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान योजना, कुष्ठावस्था पेंशन योजना एवं इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के अनुदान की अग्रिम किश्त अकाउण्ट बेस्ड पेमेन्ट के स्थान पर आधार बेस्ड पेमेन्ट प्रणाली से दी जा सकें। साथ ही ऐसे पेंशनर्स जिनके आधार पेंशन पोर्टल से रिवर्ट हो गये है, उनकी सूची ग्राम पंचायत अधिकारियों एवं पंचायत सहायकों के ग्रुप में भेज दी गयी है। दिव्यांगजन अपने आधार एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र की छायाप्रति अपने ग्राम पंचायत अधिकारी व पंचायत सहायक को प्रत्येक दशा में 20 अक्टूबर तक उपलब्ध करा दें, जिससे वह कार्यालय को प्राप्त करा सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।