Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsDialogue Podcast at Atal Auditorium Engages Over 300 Students with DM Guidance

युवा देश की सबसे बड़ी ताकत, समाज में ला सकते सकारात्मक बदलाव: डीएम

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में अटल ऑडिटोरियम में संवाद पॉडकास्ट आयोजित किया गया जिसमें 300 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने छात्रों के सवालों का जवाब दिया और उन्हें मार्गदर्शन किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 23 Feb 2025 03:24 AM
share Share
Follow Us on
युवा देश की सबसे बड़ी ताकत, समाज में ला सकते सकारात्मक बदलाव: डीएम

शाहजहांपुर, संवाददाता। अटल ऑडिटोरियम में संवाद पॉडकास्ट का आयोजन किया गया। जिसमें 300 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मानवता वेलफेयर सोसायटी सदस्यों का सहयोग रहा। पॉडकास्ट में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों के सवालों के जवाब दिए और उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया। उक्त आयोजन डा. रागिनी श्रीवास्तव द्वारा संचालित किया गया। जिसमें छात्रों ने प्रशासनिक कार्य, शिक्षा, रोजगार, सिविल सेवा तैयारी, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक समस्याओं और शासन-प्रशासन के सहयोग से जुड़े अनेक विषयों पर डीएम से सीधे सवाल किए। डीएम ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि युवा देश की सबसे बड़ी ताकत हैं और सही दिशा में परिश्रम करके वे न केवल अपना देश का भविष्य संवार सकते हैं, बल्कि समाज में भी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। उन्होंने शिक्षा, करियर मार्गदर्शन और प्रशासनिक कार्यों की बारीकियों पर भी चर्चा की। कार्यक्रम सफल बनाने में मानवता वेलफेयर सोसायटी के वॉलेंटियर्स का योगदान रहा। सोसायटी के पदाधिकारियों ने बताया कि आगे भी इसी तरह के संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिससे युवा जागरूकता के साथ प्रशासन से सीधे संवाद स्थापित कर सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें