श्री श्याम बाबा के जयकारों पर झूम उठे भक्त
Shahjahnpur News - खुटार में श्री खाटू श्याम की भक्ति का माहौल बना। भक्तों ने रातभर भजनों का आनंद लिया। तिकुनियां से मां पथवारी रोड पर भव्य संकीर्तन हुआ। श्रद्धालुओं ने अमन मिश्री और अन्य गायकों के भजनों पर झूमते हुए...
खुटार। खुटार श्री खाटू श्याम की भक्ति के रंग में सरोबार हो गया। सारी रात श्री श्याम बाबा के भजनों का भक्तों ने आनंद लिया। देव स्वरूप झाकियां भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहीं। तिकुनियां से मां पथवारी रोड पर बृहस्पतिवार रात श्री श्याम बाबा का भव्य संकीर्तन हुआ। श्री श्याम परिवार खुटार की ओर से आयोजित संकीर्तन में दूर दराज से आए भक्तों ने श्री श्याम बाबा की ज्योति के समक्ष मत्था टेका। गायकों द्वारा गाए गए भजनों ने भक्तों का मन मोह लिया। भक्त माता रानी के जयकारों के साथ झूम उठे। माता रानी के दरबार में वृंदावन से आए परमपूज्य श्री प्रेमानंद जी महाराज के शिष्य अमन मिश्री के भजनों पर श्रद्धालु तालियों के साथ झूमने लगे। अमन मिश्री ने भजनों का ऐसा शमां बांधा कि भक्त भक्ति में लीन हो गए। सब झूमों नाचों गाओ, श्याम आने वाला है भजन ने भक्तों को भावविभोर कर दिया। गायिका ज्योति गोस्वामी के भजन जय जय श्री राम के नारों से बाबर की बाबरी टूट गई पर भक्त झूमने लगे। जागरण में ग्वारियर से गायक मनोज शर्मा और लखनऊ से आए अंशु गोस्वामी के भजनों को सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। शुक्रवार को हवन पूजन हुआ। श्री खाटू श्याम राजस्थान से लाई गई ज्योति को गोमती नदी के तट गुटैया घाट पर विसर्जित किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल मुस्तैद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।