Devotees Flock to Shahjahanpur Temples on Third Day of Chaitra Navratri मां चंद्रघंटा को मत्था टेक मांगी सुख-समृद्धि की कामना, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsDevotees Flock to Shahjahanpur Temples on Third Day of Chaitra Navratri

मां चंद्रघंटा को मत्था टेक मांगी सुख-समृद्धि की कामना

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में चैत्र नवरात्रि के तृतीय दिवस पर भक्तों की भीड़ मंदिरों में देखी गई। श्रद्धालुओं ने माता जगदंबा के दर्शन के लिए लंबी कतारें लगाईं और मां चंद्रघंटा की पूजा की। महिलाओं ने भजन कीर्तन किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 2 April 2025 03:44 AM
share Share
Follow Us on
मां चंद्रघंटा को मत्था टेक मांगी सुख-समृद्धि की कामना

शाहजहांपुर , संवाददाता। चैत्र नवरात्रि के तृतीय दिवस पर मंगलवार को शाहजहांपुर के प्रसिद्ध मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही। मंगलवार प्रात: काल से ही माता जगदंबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गई, साथ ही श्रद्धालुओं ने मातारानी के जयकारों से अपनी गहरी आस्था व उत्साह को व्यक्त। वहीं तृतीय दिवस पर माता दुर्गा के तृतीय स्वरूप मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना करी जाती है। देवी भागवत पुराण के अनुसार, मां चंद्रघंटा का स्वरूप अत्यंत शांत, सौम्य व ममतामयी है तथा वह अपने भक्तों को सुख-समृद्धि व शांति का आशीर्वाद देती हैं, साथ ही मां चंद्रघंटा के मस्तक पर घंटे के आकार का अर्ध चंद्रमा सुशोभित होने के कारण इन्हें चंद्रघंटा के नाम से जाना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, मां चंद्रघंटा की आराधना से भक्तों को भौतिक सुखों में वृद्धि के साथ-साथ समाज में प्रभाव और सम्मान की प्राप्ति होती है, जिस कारण मंदिरों में माता चंद्रघंटा की विशेष कृपा पाने के लिए बड़े मंदिरों में भीड़ उमड़ी। खिरनीबाग स्थित कालीबाड़ी मंदिर में मां की आराधना करने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ी, जहां महिलाओं ने मातारानी को मत्था टेक मनोकामना मांगी। संध्याकाल में विभिन्न मंदिरों में महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किया, साथ माता की आरती कर प्रसाद वितरण किया। मंदिरों के आसपास महिला पुलिस मौजूद रही। घरों में भी माता की चौकी सजाकर विधि निधान से पूजा अर्चना कर माता का आशीष मांगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।