Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरDevotee Dies After Visiting Manouna Dham Heart Attack Suspected

मनौना धाम से दर्शन कर वापस आ रहे श्रद्धालु की मौत

जिला लखीमपुर के नन्हे लाल नामक श्रद्धालु की मनौना धाम से लौटते समय मौत हो गई। वह बस में जलपान के लिए रुके थे और शौच के लिए खेत में गए, जहां उनकी गिरने से मौत हो गई। परिवार ने शव को घर ले जाने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 20 Nov 2024 11:36 PM
share Share

मनौना धाम से दर्शन कर वापस घर लौट रहे जिला लखीमपुर के रहने वाले एक श्रद्धालु की मौत हो गई। श्रद्धालु की बस गोला रोड एक ढाबा पर जलपान के रुकी थी। श्रद्धालु शौच के लिए गया था। उसी समय उसकी मौत हो गई। परिजन मृतक का शव लेकर अपने घर चले गए। पुलिस को इस मामले में कोई सूचना नहीं दी गई। जिला लखीमपुर खीरी के थाना पड़ुआ के गांव रमिया बहेड निवासी नन्हे लाल की उम्र तकरीबन 65 साल थी। नन्हे लाल अपनी पत्नी चंपाकली, पुत्र सचिन व गांव के अन्य श्रद्धालुओं के साथ निजी बस से मनौना धाम दर्शन के लिए 18 नवम्बर को गए थे। दर्शन करके उसी रात वापस घर के लिए चल दिए। बुधवार की सुबह 4 बजे जिला शाहजहांपुर में खुटार-गोला रोड पर एक ढाबा पर श्रद्धालुओं के जलपान के लिए बस रोकी गई। नन्हे लाल शौच के लिए ढाबा के पास खेत में चला गया और वहीं गिर गया। काफी देर तक नन्हे लाल वापस नहीं आया तो उसका पुत्र सचिन देखने गया। सचिन ने देखा कि पिता नन्हे लाल का शव खेत में पड़ा था। सचिन की रोने की आवाज सुनकर अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। नन्हे लाल को लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सचिन के बताया उसके पिता नन्हे लाल बीमार रहते थे। इसलिए उन्हें लेकर मनौना धाम लेकर गया था। वहीं, नन्हे लाल की मौत हार्ट अटैक से होने से अनुमान लगाया जा रहा है। नन्हे लाल का शव देख उनकी पत्नी चंपाकली बेसुध हो गई। इसके बाद परिजन नन्हे लाल का शव लेकर अपने घर के लिए चले गए। कार्यवाहक थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया घटना की सूचना नहीं दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें