Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरDesperate Father in Shahjahanpur Offers Kidney for Sale to Fund Children s Education

बच्चों की पढ़ाई को किडनी बेचना चाहता है एक पिता

शाहजहांपुर के अर्जुन गुप्ता ने सोशल मीडिया पर बच्चों की पढ़ाई के लिए अपनी एक किडनी बेचने की पोस्ट डाली। व्यापार में नुकसान के बाद, उन्होंने दिल्ली में मेहनत मजदूरी की, लेकिन अब भी बच्चों की पढ़ाई का...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 21 Aug 2024 12:32 AM
share Share

शाहजहांपुर। शाहजहांपुर में मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें एक पिता अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए अपनी एक किडनी बेचने की बात कह रहा है। मजबूर पिता रोजा की आदर्श नगर कालोनी के रहने वाला है। उसके एक बेटा और एक बेटी है। बेटा इंटर में है और बेटी बीकॉम की पढ़ाई कर रही है। रोजा के आदर्श नगर कालोनी निवासी अर्जुन गुप्ता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा वह अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए अपनी एक किडनी बेचना चाहते हैं। जानकारी करते हुए जब अर्जुन से बात की तो उन्होंने अपनी पूरी बात बताई।

अर्जुन ने बताया कि उनका रोजा मंडी में गल्ले का व्यापार था। सब कुछ अच्छा खासा चल रहा था, फिर उनके एक रिश्तेदार ने व्यापार ने पार्टनरशिप कर ली। रिश्तेदार ने अपने जानने वाले किसानों को खूब रुपया दिला दिया। उसके बाद खुद रुपया भी वसूल करते रहे। उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं दी। कुछ समय बाद रिश्तेदार की मौत हो गई, जब वह किसानों का पता कर उनके पास रुपया लेने पहुंचे तो पता चला उनका पार्टनर रुपये ले जा चुका है। उनकों व्यापार में काफी नुकसान हो गया। अभी तक तो जैसे तैसे वह घर का खर्च चलाते रहे, जो कुछ भी उनके पास था, उसे बेचकर बच्चों की पढ़ाई और घर का खर्च उठाते रहे। अब बच्चों की पढ़ाई का बोझ उठाने के लिए उनके पास कुछ नहीं बचा है तो सोचा एक किडनी बेच दी जाए। इसकों लेकर ही अर्जुन ने एक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की।

दो साल दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी भी की

-अर्जुन गुप्ता ने बताया कि व्यापार में नुकसान होने के बाद बच्ची को पढ़ाने के लिए उन्होंने दिल्ली जाकर मेहनत मजदूरी की। लगभग दो साल दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करके जैसे तैसे बच्चों की पढ़ाई कराते रहे। अब आगे मुश्किल हो रहा है।

बेटा इंटर में, बेटी बीकॉम की कर रही है पढ़ाई

-अर्जुन ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं। एक बेटा और एक बेटी। वह एक नाम चीन स्कूल में इंटर की पढ़ाई कर रहा है। बेटी एक डिग्री कालेज बीकॉम फर्स्ट ईयर की छात्रा है। दोनों की पढ़ाई के लिए उनके पास रुपये नहीं हो पा रहे है। बताया कि जिस जमा नहीं हो पाने के कारण दो महीने से उनका बेटा स्कूल नहीं जा पा रहा है। स्कूल वाले फीस मांग रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें