ट्रेन से गिरकर युवक की हुई मौत, हाथ पर गुदे नाम से हुई मृतक की पहचान
सोमवार की सुबह रोजा रेलवे स्टेशन पर हादसा हो गया। सहारनपुर से प्रयाग घाट जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस से गिरकर एक युवक की मौत हो गई।सोमवार सुबह रोजा स्टेशन पर हादसा हो गया, जिसमेंं नौचंदी एक्सप्रेस से...
सोमवार की सुबह रोजा रेलवे स्टेशन पर हादसा हो गया। सहारनपुर से प्रयाग घाट जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस से गिरकर एक युवक की मौत हो गई।सोमवार सुबह रोजा स्टेशन पर हादसा हो गया, जिसमेंं नौचंदी एक्सप्रेस से मेरठ से हरदोई जा रहे एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। अंकुर सिंह पुत्र श्री श्याम पाल सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी मझिया थाना पिहानी जिला हरदोई अपने दोस्तों के साथ ट्रेन संख्या 14512 नौचंदी एक्सप्रेस से मेरठ से हरदोई अपने घर वापस आ रहा था,, तभी वह रोजा स्टेशन के पास ट्रेन से गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लिया और तलाशी लेने पर उसके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए, जिसमें कई नंबर लगाने के बाद उनके चाचा से बात हुई, जिनकोंं घटना की जानकारी दी गई। तब उन्होंने इसकॆ बारे में बताया। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान उसके हाथ पर गुदे नाम से हुई। मृतक के दाहिने हाथ में अंकुर सिंह नाम लिखा हुआ था, जिससे उसकी पहचान अंकुर सिंह के रूप में हुई। उसके बाद म्रतक के चाचा से संपर्क होने पर भी इस बात की पुष्टि हो गई कि मृतक अंकुर सिंह ही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।