चुनाव ड्यूटी को गए लापता सफाई कर्मचारी की लाश मिली
Shahjahnpur News - चुनाव ड्यूटी पर गए जिला पंचायत के सफाई कर्मचारी की लाश रविवार शाम मीरानपुर कटरा के भूड़खेड़ा गांव में खेत में पड़ी...
चुनाव ड्यूटी पर गए जिला पंचायत के सफाई कर्मचारी की लाश रविवार शाम मीरानपुर कटरा के भूड़खेड़ा गांव में खेत में पड़ी मिली। जानकारी होने पर उनके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम भेज अपनी जांच शुरू की।
खुदागंज के जलालपुर गांव निवासी हरीराम की उम्र 40 साल थी। वह जिला पंचायत में सफाई कर्मी के पद पर तैनात था। वर्तमान समय में मवईया ब्लाक में उनकी ड्यूटी चल रही थी। 28 अप्रैल को हरीराम चुनाव ड्यूटी करने पार्टी संग तिलहर गए। वहां उन्होंने ड्यूटी रिसीव की। शाम को पार्टी के साथ वापसी की। खाना खाया। 29 अप्रैल की सुबह करीब साढ़े तीन बजे लापता हो गए। इसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला। पीठासीन अधिकारी ने उनके परिवार वालों को जानकारी दी। रविवार शाम उनकी लाश मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र में भूड़खेड़ा गांव स्थित खेत में मिली। शरीर नीला पड़ गया था। शर्ट नहीं थी। एक हाथ पर खुरचा हुआ था। भाई विनोद ने मौके पर पहुंच शव की पहचान की। पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम भेजा। विनोद ने बताया कि भाभी कामिनी गुमसुम हो गई हैं। भाई की तीन बेटियां और दो बेटे हैं। सभी गुमसुम हो गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।