Dangerous Open Ditch Near Miranpur Katra Highway Overbridge Causes Frequent Accidents हाईवे पर साइडपास के पास खाई बनी हादसे का सबब, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsDangerous Open Ditch Near Miranpur Katra Highway Overbridge Causes Frequent Accidents

हाईवे पर साइडपास के पास खाई बनी हादसे का सबब

Shahjahnpur News - मीरानपुर कटरा में हाईवे ओवरब्रिज के पास खुली खाई की वजह से कई वाहन गिरने और दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है। बाइक और चार पहिया वाहन गिरने से कई लोग घायल हो चुके हैं। स्थानीय नागरिकों ने हाईवे...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 10 April 2025 03:48 AM
share Share
Follow Us on
हाईवे पर साइडपास के पास खाई बनी हादसे का सबब

मीरानपुर कटरा में हाईवे ओवरब्रिज के साइड पास पर बनी खाई में आये दिन वाहन गिरने से हादसे हो रहे हैं। खाई में बाइक और चार पहिया वाहन गिरने से तमाम लोग घायल घायल हो चुके हैं। हाईवे अथारिटी खाई को बंद करवाने पर ध्यान नहीं दे रही। हाईवे ओवरब्रिज के साइड पास पर सब्जी मंडी मोड़ पर नाला बनाने के लिए खुदी खाई को खुला छोड़ दिया गया है। सब्जी मंडी सड़क के एक तरफ खुदी पड़ी खुली खाई हादसों की वजह बन रही है। व्यस्त साइड पास पर मेन चौराहा की तरफ जाने वाले वाहन जरा सी चूक में खतरनाक खाई में गिर जाते हैं। सब्जी मंडी रोड से साइड पास पर आने वाले बाइक सवार भी मोड़ पर असंतुलित होकर खाई में गिर जाते हैं। अब तक दर्जनों चार पहिया और दो पहिया वाहन इस ख़तरनाक खाई में गिरकर लोगों के घायल होने का सबब बन चुके हैं। साइड पास पर नाला निर्माण के लिए खोदकर छोड़ दी गयी खाई को नाला बनाकर या मिट्टी डालकर बन्द करने की सुधि निर्माण एजेंसी ने नहीं ली। खुली पड़ी खाई किसी दिन बड़े हादसे की वजह बनेगी। इस अनदेखी से नागरिकों में रोष है। ब्लाक प्रमुख नरेंद्र गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, सर्राफा मित्र संगठन के अध्यक्ष विनोद वर्मा ने साइड पास की खुली खाई को जल्द बंद कराने की मांग हाईवे अथॉरिटी से की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।