हंगामे के बाद मेला शुरू करने के लिए बनी आपसी सहमति
तिलहर में डांस पार्टी बंद कराने के बाद आयोजकों ने मेले में हंगामा किया। सीओ अमित चौरसिया ने डांस पार्टियों को रोक दिया, जिससे नाराज भीड़ ने मेला बंद करा दिया। बाद में, आपसी सहमति से मेला शनिवार को फिर...
तिलहर। तिलहर में डांस पार्टी बंद कराने के बाद आयोजकों ने मेला बंद कराकर कोतवाली में हंगामा काटा था। शुक्रवार देर रात तक हंगामा हुआ, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला। शनिवार सुबह आपसी सहमति के बाद मेला आयोजकों ने मेला शुरू कराया। शुक्रवार रात अचानक सीओ अमित चौरसिया ने जिलास्तरीय अधिकारियों का हवाला देते हुए मेले में लगी डांस पार्टियों को नहीं चलने दिया। इससे नाराज मेले में आई तमाम भीड़ तथा मेला आयोजकों ने जमकर हंगामा काटा और मेला बंद करा दिया। कोतवाल राकेश कुमार समझाने गये, लेकिन मेला आयोजकों ने एसडीएम जीत सिंह एवं सीओ अमित चौरसिया को वार्ता के लिए मेला परिसर में बुलाया, लेकिन अधिकारी काफी देर तक नहीं आए। इसके बाद भीड़ भगवान स्वरूपों के साथ भगवान श्रीराम के जयकारे और सीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए थाने की ओर चल दिए।
कोतवाली गेट पर सभी धरने पर बैठ गए। इसके बाद एसडीएम जीत सिंह एवं सीओ अमित चौरसिया पहुंचे और उन्होंने मेला आयोजकों से बात की, लेकिन वार्ता विफल रही। व्यापार मण्डल अध्यक्ष सौरभ गुप्ता रवि ने पूरी जानकारी विधायक सलोना कुशवाह को दी तो विधायक सलोना कुशवाह ने भी फोन के द्वारा अधिकारियों से कड़ी नाराजगी जताई, लेकिन अधिकारियों ने डांस पार्टी चलाने की अनुमति नहीं दी। विधायक प्रतिनिधि आशुतोष सिंह आशु तमाम लोगों के साथ कोतवाली पहुंचे और उन्होंने अधिकारियों से रात लगभग एक बजे तक वार्ता की। इसके बाद सीओ ने जिलास्तरीय अधिकारियों से बात करने को कह कर अपना पल्लू झाड़ लिया।
शनिवार दोपहर सभासदों एवं मेला आयोजकों ने अधिकारियों से वार्ता की। आपसी सहमति बनने के बाद मेला आयोजकों ने शनिवार मेला शुरू कर दिया। वार्ता के दौरान सभासद अभिषेक सिंह, आसिफ खां छोटू, शानू हुसैन, सत्येन्द्र सिंह सुशील, अमित लोधी राकी, सोनू खन्ना, सन्दीप रस्तोगी, हितेश गुप्ता रिंकू, अकरम पाला, उपेन्द्र सिंह, सौरभ गुप्ता रवि, संजीव गुप्ता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।