Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsDabang Individuals Steal Soil from Farmer s Field in Sindhauli Police Inaction Leads to Legal Action

जेसीबी से मिट्टी खोदने पर डीएम के आदेश पर मुकदमा दर्ज

Shahjahnpur News - सिंधौली में दो सप्ताह पहले दबंग लोगों ने एक किसान के खेत से रात में जेसीबी द्वारा मिट्टी चुराई और उसे बेचा। किसान ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः जिलाधिकारी के पास शिकायत के...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 20 Oct 2024 10:59 PM
share Share
Follow Us on

सिंधौली। दो सप्ताह पूर्व दबंग प्रवृत्ति के लोगों ने रात में एक ग्रामीण के खेत से जेसीबी द्वारा चोरी से मिटटी खोद कर बेच दी। ग्रामीण ने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने जिलाधिकारी से शिकायत की। तब तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। बता दें कि गांव महाऊ महेश निवासी श्यामपाल ने बताया कि 6 अक्टूबर की रात गांव के ही संतन व सतेन्द्र तथा खानपुर देहा निवासी शमीम ने रात में उसके खेत से जेसीबी के द्वारा मिटटी खोदकर तीन डम्पर से शाहजहांपुर ले जाकर बिक्री कर दी। डायल 112 को मौके पर बुलाया, लेकिन पुलिस ने मौके पर ही मामला रफा दफा कर दिया। पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने के बाद शनिवार को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत हुअा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें