महाराजा अग्रसेन समाजवाद के अग्रदूत थे: विधायक
तिलहर में महाराजा अग्रसेन जयंती के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। विधायक संजीव अग्रवाल ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रतियोगिताओं में बच्चों और अभिभावकों ने भाग लिया, जिसमें विजेताओं...
तिलहर। महाराजा अग्रसेन जयंती के तहत चल रहे आयोजनों में अग्रवाल सभा भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। कई प्रतियोगिता में बच्चों तथा उनके अभिभावकों ने हिस्सा लिया और विजेताओं को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि बरेली कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन समाजवाद के अग्रदूत थे। उन्होंने कहा कि एक सर्वे के अनुसार देश के कुल इंकम टैक्स का 24 प्रतिशत से अधिक हिस्सा अग्रसेन के वंशजों का है। कुल सामाजिक एवं धार्मिक दान में 62 प्रतिशत हिस्सा अग्रवंशियों का है। इसके बाद कविता पाठ में घनक गर्ग, वंश गर्ग व भार्वी अग्रवाल, फैंसी ड्रेस के ग्रुप ए में मिशका, अदारिका व अथांश, ग्रुप बी में सिद्धि गर्ग, अग्रिम गर्ग व ऋद्धि, वाद विवाद के विवाहित ग्रुप में योगिता, निशिता गर्ग व ऋचा अग्रवाल, विवाहित ग्रुप में वंश अग्रवाल, साक्षी अग्रवाल व संयम गर्ग ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
नृत्य प्रतियोगिता के ग्रुप ए में यति, अनवी अमोघ, ग्रुप बी में आहना, अविका व ग्रुप सी में राधिका, श्रेष्ठा अग्रवाल तथा रूद्र गर्ग क्रमशः प्रथम, द्वितीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम के अंत में सभा अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने पूरे वर्ष के आए हुए का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का संचालन शिवांगी गर्ग व योगिता अग्रवाल ने किया। मुख्य अतिथि विधायक संजीव अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि संजीव बंसल को सभा अध्यक्ष अशोक अग्रवाल व विजय अग्रवाल ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान डा.मनोज अग्रवाल, विजय अग्रवाल, डा.आलोक अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सचिन गर्ग, अंकित अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, उपेंद्र, प्रतीक, हर्षित, अर्पित, श्याम गर्ग आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।