तुलसी माता को लगाई मेहंदी, भजनों पर खूब नाचे श्रद्धालु
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर के कृष्णानगर में श्रीकृष्णा मंदिर में शुक्रवार को सालिगराम संग तुलसी विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मेहंदी की रस्म वर और वधू पक्ष के बीच हुई, जिसमें भजन कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी...
शाहजहांपुर के कृष्णानगर स्थित श्रीकृष्णा मन्दिर में होने वाले सालिगराम संग तुलसी विवाह कार्यक्रम के क्रम में शुक्रवार को मन्दिर में मेहंदी की रस्म वर पक्ष के सुरेन्द्र सेठी व रुचि सेठी और वधू पक्ष के रवि सचदेवा व नैना सचदेवा की तरफ से की गई और भजन कीर्तन हुए और महिलाओं व बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किये। उसके बाद तुलसी माता को मेहंदी लगाकर रस्में निभाई गयीं तथा उपस्थित महिलाओं व पुरुषों के भी मेहंदी लगाई गई। अंत में आरती हुई व नाश्ते का वितरण किया गया और मना नाच हुआ, जिसमें सभी महिलाओं व पुरुषों व बच्चों ने जमकर नृत्य किया। उक्त अवसर पर कार्यवाहक प्रधान हरीश बजाज, प्रेम नारंग, महामंत्री कमलेश सचदेवा, युवा सेवा समिति के प्रधान संजीव सचदेवा, मीडिया प्रभारी दीप गुप्ता एडवोकेट, सन्दीप अरोरा, विनोद सचदेवा, अमित गुप्ता, अनिल कक्कड़, मनीष गोगिया, पार्थ सचदेवा आदि कमेटी के सदस्य, भक्तगण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।