सांस्कृतिक एवं खेलकूद इंपल्स-2024 का शुभारंभ
शाहजहांपुर के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में 18-25 अक्टूबर के बीच इंपल्स-2024 कार्यक्रम शुरू हुआ। प्रधानाचार्य डा. राजेश कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसमें विभिन्न सांस्कृतिक और खेलकूद...
शाहजहांपुर। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में 18-25 अक्टूबर के मध्य सांस्कृतिक एवं खेलकूद इंपल्स-2024 कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रधानाचार्य डा. राजेश कुमार द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्पोट्र्स चेयरपर्सन डा. अमित कुमार सक्सेना, स्पोट्र्स सेके्रटरी डा. देवेश कुमार, कल्चरल चेयर पर्सन डा. राणा प्रताप सिंह, कल्चर सेके्रटरी डा. किरन मालिक की देख रेख में कार्यक्रम संचालित हुआ। कार्यक्रम में दीपक रस्तोगी, डा. नीरा गोयल, डा. अनिल कुमार, डा. मनीष दिवाकर, डा. विनोद कुमार, डा. गौरव, डा. शशांक गंगवार, डा. शिल्पी सिंह, डा. बृजेश गुप्ता एवं अन्य अध्यापकों की उपस्थिति में ऐनुअल फेस्ट इंपल्स- 2024 की स्पोट्र्स ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ। एमबीबीएस स्टूडेंट्स द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। जिसमें नृत्य, मार्च पास्ट एवं अन्य कार्यक्रम शामिल रहे। अंत में मेराथन करवाकर एवं विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।