Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsCricket Tournament Organized by Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad in Jalalabad

नगर खेल कुम्भ कार्यक्रम के अन्तर्गत क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ

Shahjahnpur News - जलालाबाद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नगर खेल कुम्भ कार्यक्रम के अंतर्गत क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डा. राजीव यादव ने कहा कि खेल व्यक्ति को स्वस्थ रखते हैं और रोजगार...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 19 Jan 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on

जलालाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नगर खेल कुम्भ कार्यक्रम के अन्तर्गत क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। मुख्य अतिथि विद्यार्थी परिषद ब्रज प्रांत के प्रांत एसएफएस प्रमुख डा. राजीव यादव ने प्रतियोगिता का उद्घाटन तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल व्यक्ति के मस्तिष्क व शरीर को स्वस्थ बनाते हैं। साथ ही वर्तमान समय में खेलों द्वारा रोजगार प्राप्त किया जा सकता है। भारत सरकार की कितने ही भर्तियों में खेल कोटे के अंतर्गत नियुक्तियां की जाती हैं, इसलिए खेलों को खेल की तरह ना लेकर एक जुनून के रूप में अवसर की तरह लेना चाहिए। विद्यार्थी परिषद के खेलो भारत नगर कुंभ कार्यक्रमों का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभाओं को एक प्लेटफार्म प्रदान करते हुए राष्ट्रीय स्तर तक उनकी प्रतिभा को पहुंचाना है।कार्यक्रम में ज़िला कुश्ती संघ के सचिव विपिन अग्निहोत्री, प्रयास क्रिकेट अकादमी के कोच रजत शर्मा, शिवम गुप्ता, ज़िला मेडीविजन सयोजक जितेन्द्र पाल, तहसील सयोंजक जय श्रीवास्तव कार्यक्रम सयोंजक संजय गुप्ता, नगर सह मंत्री शिवा सक्सेना, सार्थक,आयुष शिवांश आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें