Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरCourt Orders Case of Dowry Harassment and Extortion Threats in Banda

झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर रंगदारी मांगी, केस दर्ज

बंडा में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ दहेज प्रथा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया। चार वर्षों से पति से अलग रहकर बीसलपुर में रहने के बाद, महिला ने एक व्यक्ति से पैसे लिए और फिर 10 लाख रुपए की रंगदारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 23 Nov 2024 11:44 PM
share Share

बंडा। कोर्ट के आदेश पर गांव टाह निवासी रोहिताश की ओर से रिपोर्ट दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि कस्बा बंडा के मोहल्ला रामनगर निवासी व हाल पता जिला पीलीभीत के थाना बीसलपुर निवासी महिला का अपने पति के खिलाफ दहेज प्रथा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके कारण वह अपने पति से चार वर्षों से अलग रहकर बीसलपुर में रह रही है। तीन वर्ष पूर्व वह महिला से मिला था। उसने उस महिला व उसके पति की एक पंचायत भी कराई थी। महिला का फोन नंबर ले लिया था। फोन पर सुलह संबंधित बातचीत होने लगी थी। महिला ने अपने बच्चों की पढ़ाई व इलाज के लिए उससे 389000 हजार रुपए फोन के माध्यम से डलवाए। इसके बाद 50000 नगद लिए। महिला के पास 439500 पहुंच गए। दो नवंबर को जब महिला से उधारी मांगी तो वह फोन पर गालियां देने लगीं। झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी दी। फोन पर रंगदारी की मांग की। धमकी देते हुए कहा तूने अगर 10 लाख रुपए नहीं दिए तो बलात्कार का झूठा मुकदमा लिखवा दूंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें