Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsCouple Attacked After Protesting Video Recording of Women Dancing at Wedding

डीजे पर नाच रहीं महिलाओं का वीडियो बनाने का विरोध करने पर पीटा, मुकदमा दर्ज

Shahjahnpur News - पुवायां में एक दंपति को शादी में महिलाओं के डीजे पर नाचने का वीडियो बनाने के विरोध पर हमला किया गया। शराब के नशे में कुछ लोगों ने दंपति को घेरकर पीटा। पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर के आधार पर कानूनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 22 Feb 2025 01:23 AM
share Share
Follow Us on
डीजे पर नाच रहीं महिलाओं का वीडियो बनाने का विरोध करने पर पीटा, मुकदमा दर्ज

पुवायां, संवाददाता। बारात में डीजे पर महिलाओं के नाचने का वीडियो बनाने का विरोध करना भारी पड़ गया। शराब के नशे में कुछ लोगों ने दंपति को रास्ते में घेर कर मारपीट की और फरार हो गए। पीड़ित दंपति ने कोतवाली में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मारपीट में घायल लोगों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। पुवायां थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी अजीत पुत्र राम भजन ने बताया कि वह अपने चाचा सुनील कुमार के बेटे सूरज की बारात में अपनी पत्नी रीता देवी के साथ गंधरपुर गए थे। बारात में डीजे बज रहा था और घर की महिलाएं डीजे पर नाच रही थीं। शराब के नशे में कुछ लोग बरात में डीजे पर नाच रही महिलाओं को वीडियो बनाने लगे। विरोध करने पर विवाद हो गया। लोगों ने मौके पर समझा बुझा कर मामला शांत कर दिया। अजीत अपनी पत्नी रीता देवी के साथ मोटरसाइकिल से अपने घर बड़ागांव वापस आ रहे थे, तभी रमेश दीपक शिवा और बादल ने उन्हें रास्ते में घेर लिया और उनके साथ मारपीट करने लगे। बचाने आई पत्नी रीता के साथ भी मारपीट की। पीछे से आ रहे नीरज और पप्पू ने दंपति को बचाने की कोशिश की तो उक्त लोगों ने नीरज और पप्पू को भी पीट कर घायल कर दिया। मारपीट में घायल लोग कोतवाली पहुंचे और तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मारपीट में घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें