Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsCouple Arrested for Blackmailing and Extortion via Video Recording

ब्लैकमेल कर रंगदारी मांगने वाले दंपित को जेल भेजा

Shahjahnpur News - पुलिस ने वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग और रंगदारी मांगने के आरोप में एक दंपति को गिरफ्तार किया। बंडा थाना क्षेत्र के भाबी गांव के मंगल सिंह ने पुवायां कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने सुखदेव सिंह...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 20 Feb 2025 08:54 PM
share Share
Follow Us on
ब्लैकमेल कर रंगदारी मांगने वाले दंपित को जेल भेजा

वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने दंपित को गिरफ्तार किया था। गुरुवार को पुलिस ने दंपति को जेल भेज दिया। बताया दें कि बंडा थाना क्षेत्र के भाबी गांव के रहने वाले मंगल सिंह ने पुवायां कोतवाली में सुखदेव सिंह और उसकी पत्नी रमनदीप कौर और उसके रिश्तेदार गुरविंदर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाल हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में सुखदेव सिंह और उसकी पत्नी रमनदीप कौर को गिरफ्तार किया है। उनका एक साथी फरार है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह लोग लोगों का वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रंगदारी मांगते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें