Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsCouple Arrested for Blackmailing and Extortion Using Video Threats

वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रंगदारी मांगने के आरोप में दंपित गिरफ्तार

Shahjahnpur News - पुलिस ने वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग और रंगदारी मांगने के आरोप में एक दंपति को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सुखदेव सिंह ने एक व्यक्ति से उसके कपड़े उतारने को कहा और फिर उसका वीडियो बनाकर उसे 20,000 रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 20 Feb 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रंगदारी मांगने के आरोप में दंपित गिरफ्तार

वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने दंपित को गिरफ्तार किया। एक साथी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस ने टीम लगा दी है। बता दें कि बंडा थाना क्षेत्र के भाबी गांव के रहने वाले मंगल सिंह ने पुवायां कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि वह एसडीएम ऑफिस में अपनी 9 वर्षीय बेटी का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने आए थे। जब उन्होंने एसडीएम ऑफिस में जन्म प्रमाण पत्र बनबाने के लिए लिए कहा तो वहां बताया गया कि तुम्हारी बेटी का जन्म प्रमाण पत्र डॉक्टर के यहां से बनेगा। इतनी बात करने के बाद जैसे ही बाहर निकले गेट पर सुखदेव सिंह मिला। उसने कहा कि 500 रुपये दो। मैं तुम्हारा प्रमाण पत्र बनवा दूंगा। उसके बाद तुम्हें फोन कर देंगे। इसके बाद सुखदेव 500 रुपये और कागज लेकर चला गया। फिर उसने प्रमाण पत्र देने के लिए दोपहर दो बजे फोन कर जेवा रोड पुल के आगे बुलाया। जब वहां गए तो सुखदेव सिंह उसकी पत्नी और एक लड़का मौजूद था। इसके बाद सुखदेव सिंह के घर पहुंचे तो सुखदेव सिंह ने कहा अपने कपड़े उतारो। मना करने पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। डर से कपड़े उतारे तो सुखदेव सिंह ने उसका वीडियो बना लिया। कहा जो रुपए हैं वह मुझे दो नहीं तो तुम्हें हम जेल भिजवा देंगे। जेब में रखे बीस हजार रुपए निकाल लिए। इसके बाद मेरा मोबाइल नंबर लेकर अपनी कॉल डिलीट कर दी। मोबाइल में फोन पे देख लिया तो खाते से 20 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। मंगल सिंह ने बताया कि घर पहुंच अपने रिश्ते के भाई सेवा सिंह को पूरी बात बताई और उसके साथ बंडा की एसबीआई बैंक पहुंचे। स्टेटमेंट लिया। पता चला कि खाते से रुपया सुखदेव सिंह के खाते में ट्रांसफर हुआ है। पुलिस ने सुखदेव सिंह और उसकी पत्नी रमनदीप कौर और उसके रिश्तेदार गुरविंदर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। कोतवाल हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में सुखदेव सिंह और उसकी पत्नी रमनदीप कौर को गिरफ्तार किया है। उनका एक साथी फरार है। यह लोग लोगों का वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रंगदारी मांगते थे। इनके खिलाफ इससे पहले भी कई ऐसी शिकायतें आई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें