रातोंरात लगाई आंबेडकर मूर्ति, हटाने गई पुलिस से नोकझोंक
हसौआ गांव में कुछ लोगों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति बिना अनुमति के लगाई। जब गांव वाले विरोध करने लगे, तो नायब तहसीलदार और पुलिस ने मूर्ति हटाने का प्रयास किया, लेकिन महिलाएं उग्र हो गईं। प्रशासनिक...
हसौआ गांव में कुछ लोगों ने मंगलवार रात डा. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति लगा दी। बुधवार की सुबह लोगों ने मूर्ति देख विरोध किया और इसकी शिकायत की। गुरुवार दोपहर को नायब तहसीलदार और पुलिस गांव पहुंची। मूर्ति उखाड़ने आई टीम की सूचना पर महिलाएं भिड़ गईं। पुलिस से नोकझोंक हुई। इसके बाद प्रशासनिक टीम वापस लौट आई। बता दें कि मामला मंगलवार रात का है। निगोही के हसौआ गांव में कुछ लोगों ने ग्राम सभा की जमीन पर डा. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति लगा दी। बुधवार की सुबह लोगों ने मूर्ति लगी देख विरोध करना शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन मामले का निस्तारण नहीं हो सका। इसके बाद लोगों ने उच्चाधिकारियों को फोन कर विरोध दर्ज कराया। गुरुवार को नायब तहसीलदार जगत मोहन जोशी और पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों को समझाया गया, लेकिन कोई नहीं माना। फिर नायब तहसीलदार ने सफाई कर्मियों को बुलाकर मूर्ति हटाने का निर्देश दिया तो महिलाएं टीम से भिड़ गईं। महिलाओं को उग्र देख प्रशासनिक टीम पुलिस के साथ थाने लौट गई। इस मामले में हसौआ गांव के राजीव कुमार, प्रदीप कुमार, रामऋषि, पप्पू, सर्वेश कुमार, राकेश, सियाराम आदि लोगों ने थानाध्यक्ष को तहरीर दी। ग्राम सभा की जमीन पर मूर्ति लगाने बालों पर कार्रवाई करने की मांग की।
= नायब तहसीलदार जगतमोहन जोशी ने कहा कि बिना अनुमति लगाई गई मूर्ति को हटाया जाएगा, जो भी विरोध करेगा, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।