Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरControversy Erupts Over Dr Ambedkar Statue Installation in Hasaua Village

मूर्ति उखाड़ने की सूचना पर महिलाएं ईंट-पत्थर लेकर आईं, लौटी टीम

निगोही के हसौआ गांव में मंगलवार रात डा. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाई गई। बुधवार को लोगों ने इसका विरोध किया, जिसके बाद प्रशासनिक टीम ने मूर्ति हटाने का प्रयास किया, लेकिन महिलाएं ईंट-पत्थर लेकर आ...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 19 Sep 2024 10:37 AM
share Share

निगोही। हसौआ गांव में कुछ लोगों ने मंगलवार रात डा. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगा दी। बुधवार की सुबह लोगों ने मूर्ति देख विरोध किया और इसकी शिकायत की। गुरुवार दोपहर को नायब तहसीलदार और पुलिस गांव पहुंची। मूर्ति उखाड़ने आई टीम की सूचना पर महिलाएं ईंट-पत्थर लेकर मैदान में आ गईं। इसके बाद प्रशासनिक टीम वापस लौट आई। बता दें कि मामला मंगलवार रात का है। निगोही के हसौआ गांव में कुछ लोगों ने ग्राम सभा की जमीन पर डा. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगा दी। बुधवार की सुबह लोगों ने मूर्ति लगी देख विरोध करना शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन मामले का निस्तारण नहीं हो सका। इसके बाद लोगों ने उच्चाधिकारियों को फोन कर विरोध दर्ज कराया। गुरुवार को नायब तहसीलदार जगत मोहन जोशी और पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों को समझाया गया, लेकिन कोई नहीं माना। फिर नायब तहसीलदार ने सफाई कर्मियों को बुलाकर मूर्ति हटाने का निर्देश दिया तो महिलाएं हाथों में ईंट-पत्थर लेकर आ गईं। महिलाओं का उग्र देख प्रशासनिक टीम पुलिस के साथ थाने लौट गई। इस मामले में हसौआ गांव के राजीव कुमार, प्रदीप कुमार, रामऋषि, पप्पू, सर्वेश कुमार, राकेश, सियाराम आदि लोगों ने थानाध्यक्ष को तहरीर दी। ग्राम सभा की जमीन पर मूर्ति लगाने बालों पर कार्रवाई करने की मांग की।

नायब तहसीलदार जगतमोहन जोशी ने कहा कि बिना अनुमति लगाई गई मूर्ति को हटाया जाएगा, जो भी विरोध करेगा, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख