Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरcontainer highway going from Bareilly to Farrukhabad overturns accident in Shahjahanpur

शाहजहांपुर में हादसा, बरेली से फर्रुखाबाद जा रहा कंटेनर हाईवे पर पलटा

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के फर्रूखाबाद-बरेली हाईवे पर स्थित बस स्टैंड के पास तीव्र मोड़ होने से रविवार तड़के हादसा हो गया। कंटेनर अनियंत्रित होकर दुकानों के पास पलट गया, जिस कारण दुकानदारों...

Dinesh Rathour शाहजहांपुर। हिन्दुस्तान संवाद, Sun, 6 Dec 2020 02:38 PM
share Share

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के फर्रूखाबाद-बरेली हाईवे पर स्थित बस स्टैंड के पास तीव्र मोड़ होने से रविवार तड़के हादसा हो गया। कंटेनर अनियंत्रित होकर दुकानों के पास पलट गया, जिस कारण दुकानदारों का लाखों का सामान तहस नहस हो गया। भीड़-भाड़ न होने से बड़ा हादसा टल गया। रविवार सुबह  करीब चार बजे बरेली से फर्रूखाबाद की ओर कंटेनर जा रहा था। कंटेनर की स्पीड ज्यादा थी।

तीव्र मोड़ व चालक को झपकी आने की वजह से कंटेनर अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे पलट गया। तेज धमाके की आवाज सुन बस स्टैंड पर खड़े राहगीर व दुकानदार दौड़  पड़े। कंटेनर में फसे चालक को शीशा तोड़ बाहर निकाला। अस्पताल में भर्ती कराया। कंटेनर पलटने से अभिषेक शर्मा का फास्टफूड का काउंटर, पंखी रेस्टोरेंट के बाहर लगी लाइट , बोर्ड, गुलाब बैंड ट्राली,खोखा, मोबाइल शॉप, फरियाद मिस्त्री की दुकान के पास खड़ी बाइक, साइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं।

दो साल पहले हादसे में हुई थी मौतें
साल पूर्व भी बस स्टैंड के पास हादसा हुआ था। जलालाबाद की ओर से आ रहे ऑक्सीजन टैंकर के चालक को नींद आ गई थी और कईयों को रौंद दिया था। दो लोग गंभीर घायल हुए थे। देवर-भाभी सहित एक अन्य युवक की मौत हो गई थी। शवों को देखकर लोगों का दिल दहल गया था।

हाईवे पर फैला है अतिक्रमण का जाल
हाईवे पर अतिक्रमण भी हादसों के लिए कम जिम्मेदार नहीं है। नगर स्थित बस स्टैंड पर अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण का जाल फैला हुआ है। नगर पंचायत द्वारा हाल ही में लाखों  की लागत से हाई मास्क लाइटों की स्थिति भी बदहाल है। पिछले कई दिनों से हाई मास्क लाइटे बंद पड़ी हुई हंै। अंधेरे व तड़के कोहरा होने की वजह से कम दिखाई देने की वजह भी हादसा हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें