Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरConsumers Demand Action After Closure of Fraudulent Mobile App in Puwayan

ठगी का शिकार लोगों ने कार्रवाई को दी तहरीर

पुवायां में एक मोबाइल एप के बंद होने के बाद उपभोक्ताओं ने कार्यालय प्रभारी के खिलाफ तहरीर दी। उपभोक्ताओं ने बताया कि एक युवक ने ऐप पर विज्ञापन देखने के बदले रुपये देने का लालच देकर लाखों रुपये जमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 15 Nov 2024 10:58 PM
share Share

पुवायां। मोबाइल एप पर विज्ञापन वीडियो देखने के बदले रुपये देने वाले ऐप के बंद होने के बाद उपभोक्ताओं ने कार्यालय प्रभारी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुवायां के हरिओम मिश्रा, शिवम मिश्रा, बसंत एवं अंजलि सहित कई लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि निगोही रोड पर रहने वाला युवक युवक ने बंडा रोड पर एक कंपनी का कार्यालय खोला था, जो कि खुद को कम्पनी का कार्यालय प्रभारी बता कर मोबाइल यूजर्स को लालच देकर एक ऑनलाइन कंपनी के ऐप में रुपये जमा करने के बाद विज्ञापन के वीडियो देखने पर प्रतिदिन इनकम की बात कह कर कंपनी के ऐप में मोटी रकम जमा करा देता था। पहले कुछ दिन तो वीडियो देखने पर लोगों के खाते में रुपये आये, लेकिन दीपावली से पहले से ही कंपनी ने उपभोक्ताओं के खाते में रुपये देना बंद कर दिया। इस ऐप में प्रतिदिन इनकम की लालच में फंसे लोगों ने लाखों रुपए इन्वेस्ट कर दिए जो कि अब कंपनी द्वारा धोखाधड़ी कर हड़प लिए गये। ऐप बंद होने पर उपभोक्ताओं ने कार्यालय पर जाकर हंगामा किया तो कार्यालय बंद मिला। जिस बिल्डिंग में कार्यालय था उस बिल्डिंग के स्वामी कपिल गुप्ता ने बताया कि उन्होंने बिल्डिंग किराए पर दी थी, किराएदार कब ऑफिस बंद करके भाग गया, उनको कोई जानकारी नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें