Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरConstruction of ethanol plant started after acquisition of 50 acres of land

50 एकड़ जमीन अधिग्रहण के बाद एथेनॉल प्लांट का निर्माण शुरू

गन्ने के उत्पादन के लिए खास पहचान रखने वाले शाहजहांपुर में एथेनॉल प्लांट का निर्माण कार्य शुरू हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 12 March 2021 11:53 PM
share Share

गन्ने के उत्पादन के लिए खास पहचान रखने वाले शाहजहांपुर में एथेनॉल प्लांट का निर्माण कार्य शुरू हो गया। प्रोजेक्ट का सर्वे कार्य पूरा होने के बाद 50 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गई थी। शराब, पेट्रोल और दवाई के काम में आने वाले एथेनॉल प्लांट के शुरू होने से गन्ना किसानों को बड़ा फायदा होगा।

मीरानपुर कटरा के सालपुर नवदिया में 160 किलोलीटर क्षमता वाले एथेनॉल प्लांट को लगाने का काम शुरू हो गया। 50 एकड़ जमीन पर 225 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को बरेली की राजश्री कंपनी बना रही है। प्लांट की बाउंड्रीवाल तैयार होने के साथ ही भवन निर्माण का कार्य भी होने लगा है। एथेनॉल को बनाने के लिए बुनियादी ढांचे में जरूरत होने वाली मशीनरी भी सेट की जा रही है। अधिकारियों की मानें तो प्लांट लगने से किसानों को बड़े पैमाने पर फायदा होगा। अभी तक गन्ने से सिर्फ चीनी मिलों में शक्कर का उत्पादन होता था। लेकिन, एथेनॉल का प्लांट लगने के बाद शीरे की कद्र बढ़ जाएगी। प्लांट में शीरे की खरीदारी होगी। जिसके बाद उससे एथेनॉल को बनाया जाएगा। बताते हैं कि प्लांट में 80 किलोमीटर शीरे का प्रयोग होगा। जबकि शेष 80 किलोलीटर में बीयर का अनाज के जरिए बनाया जाएगा।

किसानों के गन्ने की कद्र बढ़ेगी, बड़ा फायदा होगा

-गन्ने का उत्पादन करने वाले किसानों को फसल उगाने के बाद बेचने में काफी परेशानी से जूझना पड़ता है। चीनी मिल पर महीनों लाइन में लगने के बाद उनका नंबर आता है। उसके बाद भुगतान में देरी होती है। लेकिन, एथेनॉल प्लांट लगने से गन्ने की मांग बढ़ जाएगी। माना जा रहा है कि इससे गन्ना किसानों को बड़ा फायदा होगा।

लोगों को रोजगार भी मिलेगा

सालपुर नवदिया में एथेनॉल प्लांट के शुरू होने से रोजगार के रास्ते खुल जाएंगे। ग्रामीण इलाके के लोगों को रोजगार कस्बे में उपलब्ध हो सकेगा। अभी तक 120 लोगों को रोजगार दिए जाने की संभावना है, परन्तु यह संख्या बढ़ भी सकती हैं।

उद्योग केंद्र के उपायुक्त दुर्गेश कुमार ने बताया कि मीरानपुर कटरा में एथेनॉल प्लांट के लिए जमीन के अधिग्रहण का काम पूरा होने के बाद काम शुरू कर दिया गया। जल्द ही प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें