Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsCongress Protests for Underpass Construction at Highway Tirahe Due to Frequent Accidents

अंडरपास बनाने की मांग को लेकर हाइवे किनारे कांग्रेसियों ने दिया धरना

Shahjahnpur News - कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाईवे तिराहे पर हो रही सड़क दुर्घटनाओं के खिलाफ धरना दिया। उन्होंने अंडरपास बनाने की मांग की और डीएम को ज्ञापन सौंपा। वरिष्ठ नेता चांद अंसारी ने कहा कि एनएचएआई की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 12 May 2025 05:18 PM
share Share
Follow Us on
अंडरपास बनाने की मांग को लेकर हाइवे किनारे कांग्रेसियों ने दिया धरना

तिलहर,संवाददाता। हाईवे तिराहे पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाईवे किनारे धरना देकर हंगामा काटा। उन्होंने अंडरपास बनाए जाने की मांग को लेकर डीएम को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार मनु माथुर को सौंपा। रविवार को पार्टी के माइनॉरिटी डिपार्मेंट के प्रदेश सचिव डॉक्टर जाने आलम खान के नेतृत्व में कार्यकर्ता हाईवे तिराहे पर एकत्र हुए। कांग्रेसियों ने हाईवे किनारे दरी बिछाकर धरना शुरू कर दिया। वरिष्ठ नेता चांद अंसारी ने कहा कि एनएचएआई के अधिकारियों की लापरवाही से हाईवे तिराहे पर बीते कुछ महीनो में ही कई लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है।

पुलिस ने भी अपनी रिपोर्ट में अंडरपास बनाए जाने की आख्या दी लेकिन इसके बाद भी प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। डॉक्टर जाने आलम खान ने बताया कि, एनएचएआई के द्वारा हाईवे चौड़ीकरण का कार्य सही से नहीं किया गया, जिस कारण पर अंडरपास का भी निर्माण नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि, जनहित को देखते हुए हाईवे तिराहे पर अंडरपास का निर्माण कराया जाए तथा तिराहे से लेकर सरऊ अंडरपास तक पूरी सर्विस रोड बनाई जाए। इस दौरान चांद अंसारी, सभासद अभिषेक सिंह, अजय पाठक, अफजल हुसैन खान, अंश शर्मा, संजय शर्मा, राम सिंह, सुभाष शुक्ला, गुड्डू खां, सगीर अंसारी, दानिश शेख, शानू खान, फिरोज अली आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें