कांग्रेसियों ने जुलूस निकालकर समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

तिलहर में कांग्रेस अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव डॉक्टर जाने आलम खां के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कई जनहित समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 3 Oct 2024 04:26 PM
share Share

तिलहर। जनहित की कई समस्याओं को लेकर कांग्रेस अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव डॉक्टर जाने आलम खां के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तहसील में प्रदर्शन किया। उन्होंने तहसीलदार जयप्रकाश यादव को ज्ञापन सौंप कर समस्याओं का निस्तारण कराने की मांग की। गुरुवार को रोडवेज बस स्टैंड के पास सभी कार्यकर्ता एकत्र हुए। इसके बाद यहां से नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में तहसील पहुंचे। जाने आलम खान कहा कि आधार कार्ड संशोधन केंद्रों पर अवैध रूप से वसूली की जाती है। सुविधा शुल्क नहीं देने पर ग्रामीणों को कई कई महीने तक चक्कर लगवाए जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने नगर की जर्जर सड़कों को ठीक करने, निश्चित समय में जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने, पीरगैब तालाब का सौन्दर्यीकरण कराने, आवारा घूमने वाले गोवंशीय पशुओं को आश्रय स्थल में रखने, ई-रिक्शा चालकों के लिए ई-रिक्शा स्टैंड बनवाने आदि समस्याओं को रखा। प्रदेश महासचिव फरीद खान व चांद अंसारी ने कहा कि नगर में प्रतिदिन लगने वाले जाम को देखते हुए दिन के समय में नगर की बाजार में बड़े वाहनों एवं निजी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए।

उन्होंने कहा की समस्याओं का निस्तारण जल्द नहीं हुआ तो उनकी पार्टी आंदोलन करेगी। इस दौरान स‌ईद अंसारी, चांद अंसारी, दानिश शेख, बब्बर बेग, सैयद फिरोज, अफजाल खान, प्रवीण त्रिपाठी, सुभाष शुक्ला, राम सिंह, संजय शर्मा, अजय पाठक, अनस अहमद, तनवीर अहमद, समीर खान, नदीम, फरमान अली आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें